Friday, May 31, 2013

गुरू गोबिंद सिंह का परिचय




गुरू गोबिंद सिंह सिक्खो के दसवें गुरू थे, उनका जन्म २२ दिसम्बर १६६६ में बिहार के पटना गाँव में हुआ था ।
वो सिक्खो के अंतिम सशरीर गुरू थे,उनके पिता श्री गुरू तेग बहादुर जी और माता गुजरी जी थीं ।
पिता के शहीद होने पर गोबिंद गुरू बने , मात्र ११ साल की आयू में ।
वह एक महान योद्धा , कविऔर अध्यात्मिक नेता थे ।
उन्होने सन् १६९९ में बैसाखी के दिन खालसा पंथ की स्थापना की ।
उन्होने मुगलों के साथ १४ युद्ध लड़े ।
गुरू गोबिंद सिंह जी ने सिक्खो के पवित्र ग्रंथ श्री गुरू ग्रंथ साहिब को पूरा किया और उन्हे गुरू का स्थान दिया ।
सत््नाम श्री वाहेगुरू जी

No comments:

Post a Comment