Thursday, April 30, 2015

अकाल तख्त साहिब



श्री गुरु अर्जुनदेव जी की शहादत के बाद सिखों को जगह-जगह हुक्मनामे लिखे गए कि श्री गुरु अर्जुनदेव जी ज्योति जोत समा गए हैं और श्री हरगोबिन्द राय जी गद्दी पर विराजमान हुए हैं। संगत आकर दर्षन करे। यह भी लिखा गया कि जो कोई अच्छा घोड़ा, अच्छा शस्त्र लाएगा उस पर गुरुजी की बहुत खुशी होगी। इस मजमून के हुक्मनामे दिल्ली, आगरा, मकसूदाबाद, पटना, 
काषी, फरूखाबाद, काबुल, कंधार, पेषावर, कष्मीर, तिब्बत, उज्जैन आदि जगह भेजे गए और आषाढ़ सुदी १० की तिथि को अमृतसर पधारने के लिए लिखा गया। गुरु हरगोबिन्द जी ने संगतों के ठहरने की व्यवस्था की। लंगर की व्यवस्था, घोड़ों के लिए तबेले, घोड़ों के साज, काठी, लगाम तथा शस्त्रों के निर्माण की भी व्यवस्था की गई। शस्त्र निर्माण के लिए राजस्थान से कुषल कारीगर मंगाए गए और यह भी फरमाया कि उनको नौकरी पर रख लिया जाए। संगत देष के कोने कोने से भारी संख्या में पहुंचने लगी। सरोवर साहिब के चारों ओर डेरे लगने लगे। संगत पवित्र अमृतसर सरोवर में स्नान कर व हरि मंदिर साहिब में कीर्तन 
श्रवण कर निहाल हुई। संगत श्री गुरु हरगोबिन्द जी के दर्षन कर धन्यता का अनुभव करने लगी। श्री गुरु हरगोबिन्द जी ने गहन मंथन के बाद यह विचार किया कि हरिमंदिर साहिब में पोथी साहिब विराजमान है और वहां गुरु का कीर्तन होता है। इसीलिए अन्य कार्यक्षेत्रों के लिए, दुनियावी मसलों के लिए व राजनीतिक जागृति के लिए अलग स्थान की आवष्यकता है। श्री गुरु हरगोबिन्द जी ने हरमन्दिर साहिब के सामने की दर्षनीड्योढ़ी के आगे का स्थान चयनित किया। श्री गुरु हरगोबिन्द जी स्वयं अपने हाथों से ईंटे ढ़ोकर लाए। भाई गुरदास जी गारा बनाकर लाते थे। भाई बुड्ढ़ा जी ईंटे चुन रहे थे। इस प्रकार जुगो जुग अटल अकाल तख्त साहिब एक थड़े के रूप में अस्तित्व में आया। श्री गुरु हरगोबिन्द जी सौष्ठव के प्रतीक थे और उनके द्वारा मजबूत ईंटों की आपूर्ति की जा रही थी। भाई गुरदास जी ज्ञान और अध्ययन के प्रतीक थे, और उनके द्वारा गारे की आपूर्ति। 
सत् श्री अकाल 


ताती वाओ न लागई


Friday, April 10, 2015

गुरू अरजन देव जी



     श्री गुरू अरजन देव जी 

गुरू जी का जन्म(प्रकाश) सन् 1534 में चूना मण्डी 
लाहौर,पाकिस्तान में हुआ था
उनकी माता जी का नामः माता दया जी और पिता जी का नामः हरिदास जी था उनका 
विवाह सन 1554 में बीबी भानी जी से हुआ था

गुरू रामदास जी गुरू अमरदास जी के दामाद थे। 
उनकी सन्तान 3 बेटे थे 
पृथ्वीचन्द,महादेव और अरजन देव जी
गुरू अरजन देव जी ने अमृतसर नगर बसाया 

श्री गुरू रामदास जी चौथे गुरू और पाँचवें गुरू श्री गुरू अरजन देव साहिब जी के पिता जी थे।
गुरू साहिब को गुरूआई सन् 1574 में मिली
श्री अमृतसर साहिब जी का पहले नाम गुरू चक्क रखा गया था
उनके समकालीन बादशाह अकबर थे
गुरू रामदास जी का पुराना नामः भाई जेठा जी था
गुरू साहिब सन् 1581 ईस्वी में श्री गोइंदवाल साहिब में जोति जोत समाये 



Thursday, November 27, 2014

गुरू गोबिंद सिंह परिचय

                                            गुरु गोबिंद सिंह

श्री गोबिंद राय जी के जन्म से पहले एक दिन माता नानकी जी ने स्वाभाविक श्री गुरु तेग बहादर जी  को कहा कि बेटा! आप जी के पिता ने एक बार मुझे वचन दिया था कि तेरे घर तलवार का धनी बड़ा प्रतापी शूरवीर पोत्र इश्वर का अवतार होगा| मैं उनके वचनों को याद करके प्रतीक्षा कर रही हूँ कि आपके पुत्र का मुँह मैं कब देखूँगी| बेटा जी! मेरी यह मुराद पूरी करो, जिससे मुझे सुख कि प्राप्ति हो|

अपनी माता जी के यह मीठे वचन सुनकर गुरु जी ने वचन किया कि माता जी! आप जी का मनोरथ पूरा करना अकाल पुरख के हाथ मैं है| हमें भरोसा है कि आप के घर तेज प्रतापी ब्रह्मज्ञानी पोत्र देंगे|

गुरु जी के ऐसे आशावादी वचन सुनकर माता जी बहुत प्रसन्न हुए| माता जी के मनोरथ को पूरा करने के लिए गुरु जी नित्य प्रति प्रातकाल त्रिवेणी स्नान करके अंतर्ध्यान हो कर वृति जोड़ कर बैठ जाते व पुत्र प्राप्ति के लिए अकाल पुरुष कि आराधना करते|

गुरु जी कि नित्य आराधना और याचना अकाल पुरख के दरबार में स्वीकार हो गई| उसुने हेमकुंट के महा तपस्वी दुष्ट दमन को आप जी के घर माता गुजरी जी के गर्भ में जन्म लेने कि आज्ञा की| जिसे स्वीकार करके श्री दमन (दसमेश) जी ने अपनी माता गुजरी जी के गर्भ में आकर प्रवेश किया| 


श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म पोरव सुदी सप्तमी संवत 1723 विक्रमी को श्री गुरु तेग बहादर जी के घर माता गुजरी जी की पवित्र कोख के पटने शहर में हुआ|

माता नानकी जी ने अपने पौत्र के जन्म की खबर देने के लिए एक विशेष आदमी को चिट्ठी देकर अपने सुपुत्र श्री गुरु तेग बहादर जी के पास धुबरी शहर भेजा| गुरु जी ने चिट्ठी पड़कर जब राजा राम सिंह को खुशी भरी खबर सुनाई तब राजा ने अपने फौजी बाजे बजवाए| तोपों की सलामी दी तथा गरीबों को दान दिया| चिट्ठी लेकर आने वाले सिख को गुरु जी ने बहुत धन दिया उसका लोक परलोक संवार दिया|
पटने से आनंदपुर साहिब बुलाकर श्री गुरु तेग बहादर जी ने अपने सुपुत्र श्री गोबिंद राय जी को घुड़ सवारी, तीर कमान, बन्दूक चलानी आदि कई प्रकार की शिक्षा सिखलाई का प्रबंध किया| बच्चो के साथ बाहर खेलते समय मामा कृपाल जी को आपकी निगरानी के लिए नियत कर दिया| इस प्रकार श्री गुरु तेग बहादर जी के किए हुए प्रबंध के अनुसार आप शिक्षा लेते रहे|
पहला विवाह
संवत 1734 की वैसाखी के समय जब देश विदेश से सतगुरु के दर्शन करने के लिए संगत आई और लाहौर की संगत में एक सुभीखी क्षत्री जिसका नाम हरजस था उन्होंने अपनी लड़की जीतो का रिश्ता श्री (गुरु) गोबिंद राय जी के साथ कर दिया| विवाह की मर्यादा को 23 आषाढ़ संवत 1734 को पूर्ण किया| आज कल यह स्थान "गुरु का लाहौर" नाम से प्रसिद्ध है|

साहिबजादे
    चेत्र सुदी सप्तमी मंगलवार संवत 1747 को साहिबजादे श्री जुझार सिंह जी का जन्म हुआ|
    माघ महीने के पिछले पक्ष में रविवार संवत् 1753 को साहिबजादे श्री जोरावर सिंह जी का जन्म हुआ|
    बुधवार फाल्गुन महीने संवत् 1755 को साहिबजादे श्री फतह सिंह जी का जन्म हुआ|

दूसरा विवाह
संवत 1741 की वैसाखी के समय जब देश विदेश से सतगुरु के दर्शन करने के लिए संगत आई और लाहौर की संगत में एक कुमरा क्षत्री जिसका नाम दुनीचंद था उन्होंने अपनी लड़की सुन्दरी का विवाह सात बैसाख श्री (गुरु) गोबिंद राय जी के साथ कर दिया|

साहिबज़ादे

23 माघ संवत 1743 को साहिबजादे श्री अजीत सिंह जी का जन्म पाऊँटा साहिब में हुआ|

गुरु अंगद देव जी का परिचय

गुरु अंगद देव जी

श्री गुरु अंगद देव जी का जनम वैसाख सुदी 1,संवत १५६१,३१ मार्च ,सन १५०४ में मत्ते दी सराए ,मुक्तसर ,जिला फिरोजपुर में पिता फेरुमल और माता दया कौर जी के घर हुआ था 1 उनकी पत्नी का नाम बीबी खीन्वी जी था I उनके दो पुत्र दासु जी और दातु जी तथा दो पुत्रियाँ बीबी अमरो ,बीबी अनोखी जी थे

गुरु अंगद देव जी ने गुरुमुखी *पंजाबी * का चलन प्रारम्भ किया ,ये १३ वर्षो तक गुरुपद पर आसीन रहे ,गुरु जी छुआछूत के विरोधी थे ,इन्होने लंगर का प्रचार किया

ये सिखों के दुसरे गुरु थे ,इनका पहला नाम लहना जी था ,ये गुरु सेवा में ही प्रसन्न रहते थे ,गुरु नानक देव जी ने इन्हें अपने गले लगाया और अंगद नाम दिया तथा गुरुगद्दी सौंपी

मुग़ल सम्राट बाबर के भारत पर दुसरे हमले के समय गाँव मत्ते दी सराय नष्ट हो गया इसलिए ये अपने पिता जी के साथ खदूर गाँव आ गए ,यहीं इनका विवाह भी हुआ और ये दूकान चलाने लगे ,ये माता के भक्त थे ,हर वर्ष अपने साथियों के साथ वैष्णव देवी के दर्शनों को जाते थे ,खदूर में एक सिहक गुरु भाई रहते थे जिनका नाम जोधा था ,उनसे गुरु नानक देव जी की महिमा सुन कर ये वहां गए ,गुरु नानक देव जी ने इन्हें पूछा की आप कहाँ से आय हैं और कहाँ जा रहे हैं ,तो लहना जी ने बता दिया की वैष्णव देवी के दर्शनों को जा रहे हैं और आप का नाम सुनकर आप के दर्शन को चला आया कृपया करके मुझे उपदेश दीजिये ,तो गुरु जी ने कहा भाई लहना जी ,तुझे प्रभु का वरदान है की तू लेगा और हम दे देंगे , तब लहना जी ने हाथ जोड़ कर कहा की मेरा जीवन सार्थक कीजिये ,गुरु जी ने कहा की जाओ और अकाल पुरुख की भक्ति करो ,सब उसी के बनाय हुए हैं ,उनकी बात सुनकर लहना जी ने साथियों से कहा की आप देवी के दर्शनों को जाओ मैं यहीं रहूँगा ,इस तरह उनके साथी चले गए ,ये भी कुछ समय बाद अपनी दूकान को लौट आये लेकिन इनका मन गुरु चरणों में ही लगा रहता था

Sunday, October 26, 2014

गुरू तेग बहादुर जी का बलिदान




  गुरू तेग बहादुर जी का बलिदान

यह गाथा है-वीर योद्धा, कुशल संगठक, राष्ट्र नायक और महान साधक नवें गुरु तेगबहादुर की।जिन्हे सिक्खो के नौवे गुरू के रूप में जाना जाता है। उनके बलिदान ने हमें हिन्दुत्व की साधना और धर्म रक्षा के लिये प्रेरित किया । 
छठे पातशाह गुरू हरिगोविन्द की दूसरी पत्नी नानकी के दूसरे पुत्र त्यागमल (तेगबहादुर) का जन्म वैशाख कृष्ण पंचमी के दिन अमृतसर में हुआ । वर्ष था - कलियुग संवत् (युगाब्द) 4723 अर्थात विक्रमी संवत् 1678 (सन् 1621)। 
चार वर्ष की आयु में त्यागमल की शिक्षा शुरू हुई । शीघ्र ही हिन्दी व संस्कृत के साथ अरबी और फारसी में भी उन्होंने निपुणता प्राप्त कर ली । गीता, महाभारत, उपनिषद, वेद, पुराण आदि भी उन्होंने पढ़ डाले। संगीत में भी उनकी रुचि थी, काव्य रचना कर स्वयं ही राग बनाना व मधुर स्वरों में गाना उन्हें बहुत प्रिय था । घुड़सवारी, धनुर्विद्या, मल्ल विद्या, तलवारबाजी आदि का भी वे अभ्यास करने लगे थे। कुछ ही वर्षों में वे इन सब में पारंगत हो गये।
                 बारह वर्ष की आयु में त्यागमल का विवाह भाई लालचन्द की पुत्री गूजरी से हो गया। अपने पिता के साथ वे कीरतपुर साहिब में ही रह रहे थे तथा शस्त्र व शास्त्रों के साथ आध्यात्मिक साधना भी कर रहे थे । अपने अंत समय का आभास पाकर गुरू हरिगोविन्द ने अपने सबसे बड़े पुत्र बाबा गुरदित्ता के 14 वर्षीय पुत्र हरिराय को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया और तेग बहादुर को अपने ननिहाल बकाला (अमृतसर के पास) जाने को कहा । माता जानकी और पत्नी गूजरी के साथ तेगबहादुर बकाला आ गये । बीस सालों तक बकाला के पास एक गुफा में उन्होंने घोर तपस्या की । दिन में केवल एक बार वे थोड़ा सा आहार लेते थे । इस बीच गुरू हरिराय 17 वर्षों तक तथा उनके पुत्र गुरु हरिकृष्ण तीन वर्षों तक गुरु गद्दी पर विराजमान रहे । 
चेचक के कारण आठ साल के गुरु हरिकृष्ण दिल्ली में परलोक सिधार गये । महाप्रयाण के पूर्व उन्होंने अपने हाथ में एक नारियल तथा पॉंच पैसे लिए तथा बाबा बकाले कहा । तेगबहादुर उस समय 43 वर्ष के थे तथा बकाला में साधना व आत्मचिंतन में लीन थे । गुरू हरिकृष्ण ने उत्तराधिकार का नारियल उन्हें ही देने का निर्देश दिया था । अतः समाज के सभी प्रमुख लोगों ने मिलकर नवम गुरु के रूप में तेगबहादुर की घोषणा कर दी । 
                औरंगज़ब का कहर उन दिनो कश्मीरी पंडितो पर बरस रहा था।कश्मीरी पण्डित आनन्दपुर साहिब पहुँचे और समस्या बताई कि प्रतिदिन हजारों हिन्दुओं की हत्या, मुसलमान बनाने के लिए किये जा रहे अत्याचार तथा मंदिरों को ध्वस्त करने की घटनायें गुरू दरबार में बता कर पण्डितों ने गुरु जी से सुरक्षा देने की गुहार की । गुरू तेगबहादुर का तो जीवन-कार्य ही अपने हिन्दू धर्म की रक्षा करने का भगीरथ प्रयत्न था । सारी बातें सुन कर वे सोच में पड़ गये । कुछ समय के मनोमन्थन के बाद वे बोल उठे- "इस समय देश और धर्म की रक्षा का एकमात्र उपाय किसी महापुरूष का बलिदान है ।'

उनका नौ वर्ष का पुत्र गोविन्दराय पास ही खड़ा था । उसने तुरन्त कहा, ""पिताजी इस पवित्र कार्य के लिए आप से बढ़ कर कौन महापुरूष है ।"" गोविन्दराय की बात सुनते ही गुरू दरबार में सन्नाटा किन्तु गुरु तेगबहादुर के मुखमण्डल पर अद्भुत तेज छा गया । अपने पुत्र को शाबाशी देकर उन्होंने कश्मीरी पण्डितों से कहा- "देवताओं ! जाकर औरंगजेब से कह दो कि यदि तेगबहादुर को मुसलमान बना लिया तो बाकी सब मुसलमान बन जायेंगे ।' यह कह कर गुरुजी दिल्ली जाने की तैयारी करने लगे । धन्य हैं पिता को बलिदान की प्रेरणा देने वाले पुत्र और धन्य हैं गुरु तेगबहादुर जैसे पिता । ऐसे पिता-पुत्र भला पुण्यभूमि भारत के अतिरिक्त और कहॉं जन्म ले सकते हैं ।दिल्ली के चांदनी चौक में उसी स्थान पर बना हुआ गुरुद्वारा शीश गंज आज भी हमें गुरु तेगबहादुर के बलिदान (शीशदान) की याद दिलाता है । 



Friday, May 31, 2013

गुरू गोबिंद सिंह का परिचय




गुरू गोबिंद सिंह सिक्खो के दसवें गुरू थे, उनका जन्म २२ दिसम्बर १६६६ में बिहार के पटना गाँव में हुआ था ।
वो सिक्खो के अंतिम सशरीर गुरू थे,उनके पिता श्री गुरू तेग बहादुर जी और माता गुजरी जी थीं ।
पिता के शहीद होने पर गोबिंद गुरू बने , मात्र ११ साल की आयू में ।
वह एक महान योद्धा , कविऔर अध्यात्मिक नेता थे ।
उन्होने सन् १६९९ में बैसाखी के दिन खालसा पंथ की स्थापना की ।
उन्होने मुगलों के साथ १४ युद्ध लड़े ।
गुरू गोबिंद सिंह जी ने सिक्खो के पवित्र ग्रंथ श्री गुरू ग्रंथ साहिब को पूरा किया और उन्हे गुरू का स्थान दिया ।
सत््नाम श्री वाहेगुरू जी